Thursday, December 30, 2010
पायका खेल संपन्न, खिलाड़ियों का जत्था पटना व जहानाबाद रवाना
अररिया : भारत सरकार एवं बिहार सरकार के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय पायका खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को समाप्त हो गया। खेल समाप्ति के बाद बालक वर्ग में रोहित कुमार, पिंकू, अशोक समेत एक दर्जन खिलाड़ी को कबड्डी के लिए तथा बैडमिंटन में बालक व बालिका वर्ग से दो-दो खिलाड़ियों का चयन किया गया। पूरी टीम को गुरूवार से होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला खेल पदाधिकारी नरेश चौहान के नेतृत्व में पटना व जहानाबाद के लिए रवाना कर दिया गया। रवाना होने वाले बालिका वर्ग की टीम में मुख्य रूप से नीलम कुमारी, नेहा कुमारी, रतना कुमारी, मेघा कुमारी, निधि कुमारी आदि शामिल हैं। टीम के साथ जिला खेल पदाधिकारी के अतिरिक्त मिथुन कुमार यादव, राजेश कुमार, युवा कोर सुकांत आदर्श भी रवाना हुए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment