अररिया : भाजपा जिला कार्य समिति की एक दिवसीय बैठक बुधवार को तेरापंथ जैन धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने की।
बैठक में वैसे कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया है जिन्होंने विगत विधान सभा चुनाव में भीतर घात किया था। वहीं, वैसे लोगों को पार्टी की मुख्य धारा से जोड़ने का निर्णय लिया गया जिन्होंने अन्य दल में रहकर भी चुनाव के दौरान भाजपा के लिये काम किया। इसके अलावा आगामी 11 फरवरी को पटना में आयोजित होने वाली कार्यकर्ता सम्मान समारोह पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। चर्चा के आधार पर निर्णय लिया गया है कि सम्मान समारोह से पूर्व 11 जनवरी तक सभी मंडलों में बैठक आयोजित तमाम कार्यकर्ताओं की सूची बनायी जायेगी जो सम्मान समारोह में भाग लेने पटना जायेंगे। बैठक में वक्ताओं ने संगठन की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की और समर्पित भाव से काम करने का आह्वान किया। बैठक में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, रानीगंज के विधायक परमानन्द ऋषिदेव, फारबिसगंज के विधायक पद्म पराग वेणु, नरपतगंज के देवंती यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण झा, महामंत्री सुरेन्द्र झा, संजय कुमार मिश्रा, रामानन्द लाल देव, ओम प्रकाश गुप्ता, विजय नाथ झा, संतोष सुराना, रेणु वर्मा, देवानन्द मिश्रा समेत सभी मंडल व नगर अध्यक्ष मौजूद थे। मंच का संचालन उमानन्द राय ने किया।
0 comments:
Post a Comment