Thursday, December 30, 2010

मारपीट में तीन महिला सहित आठ लोग जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न वारदातों को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना थाना को दे दिया गया है जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र भूमि विवाद को लेकर शास्त्री नगर अररिया निवासी द्विजेन्द्र नारायण दास को पीटकर जख्मी कर दिया। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुआरी बाध निवासी चाय दुकानदार मो. मुमताज व मो. परवेज द्वारा बकाया रुपये मांगे जाने को लेकर अभियुक्तों ने दोनों को पीटकर जख्मी कर दिया। तीसरी घटना रानीगंज क्षेत्र के छतियौना टोला रूपेली में घरेलू विवाद के कारण बीबी असबून को पीट कर जख्मी कर दिया। चौथी कुआरी थाना क्षेत्र के लैलौखर टोला गरैया गांव में भूमि विवाद को लेकर मो. मोबस्सिर, बीबी शानू, बीबी अंसरी, मो. मजोमिल को पड़ोसी दाउद, मौजाहिर, रिजानूल इत्यादि ने धार दार हथियार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। स्थानीय अस्पताल द्वारा बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया है।

0 comments:

Post a Comment