Thursday, December 30, 2010

उमवि बसैटी मध्य में बाल मेला आयोजित


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के संकुल संसाधन केन्द्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसैटी मध्य में मंगलवार को बाल मेला संपन्न हुआ। जिसमें संकुलाधीन बाईस विभिन्न प्रा.वि. व म.वि के सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, नृत्य, समूह ज्ञान, गणित दौड़, लांग तथा हाई जंप, बालिका साइकिल दौड़ आदि प्रतियोगिता में प्रिया कुमारी, प्रीतम कुमार, नूतन कुमारी, संदीप कुमार, रूपा कुमारी आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर अमजद अंसारी, नेहा कुमारी, मोना कुमारी, हलधर कुमार, सुभाष चंद्र गुप्ता तथा अलीकबर, सरफराज आलम, सरजाना खातून, निर्मल कुमार आदि रहें। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को प्रखंड समन्वयक मो. जावेद के हाथो पुरस्कार वितरण किया गया। संकुल संचालक मो. जहांगीर अंसारी ने बताया कि चयनित सभी छात्र एवं छात्राएं चार एवं पांच जनवरी को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर डा. आजम, गोपाल कृष्ण सिंह, मो. औरंगजेब, प्रेमलता कुमारी, प्रीती कुमारी, अस्मत प्रवीण सहित दर्जनों ग्रामीण एक शिक्षक उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment