Thursday, December 30, 2010

सदर अस्पताल: आइसीयु में एक सप्ताह से लटका ताला

कुसियारगांव(अररिया) : नवजात मृत्यु दर घटाने के लिए सदर अस्पताल अररिया में लाखों की लागत से गहन चिकित्सा कक्ष (आइसीयु) लगाया गया, लेकिन संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण एक सप्ताह से कक्ष में ताला लटका है।
जानकारी अनुसार गहन चिकित्सा कक्ष अस्पताल में अब शोभा का वस्तु बन कर रह गया जहां कुल छह मशीन लगी है। सभी का सभी एक-एक कर खराब हो चुका है और आम लोगों का भारी कठिनाई से गुजरना पड़ रहा है। इस संबंध में गहन चिकित्सा प्रभारी सह शिशु रोग विशेषग डा. सत्यव‌र्द्धन से पूछे जाने पर बताये कि यू गहन चिकित्सा कक्ष विगत कुछ दिनों से खराब हो गया है। जहां बिजली पहुंच रही है। जिसकी सुचना वरीय अधिकारी मौखिक बता दिया गया है। वहीं कई नवजात के परिजनों ने बताया की यह सेवा सिर्फ दिखावा है जो अस्पताल पहुंचे गरीब परिवारों के लिए नहीं अस्पताल द्वारा असुरक्षित कक्ष में नवजात को आक्सीजन सलेन्डर द्वारा बच्चे के आक्सीजन दिया जाता अगर कभी कगार बच्चे को रखा भी जाता चलाने के लिए नर्स के बदले ममता रहती वहीं बिजली रहने पर चलता, जनरेटर सुविधा नहीं है। जिससे भारी कठिनाई से गुजरना पड़ रहा है।

0 comments:

Post a Comment