Thursday, December 30, 2010

किराना व्यवसायी के गोदाम में आग, लाखों की संपत्ति खाक

अररिया : अररिया बस स्टैंड के निकट किराना व्यवसायी धर्मपाल शर्मा के गोदाम में सोमवार की रात लगी आग से लाखों की संपत्ति खाक हो गयी। इस घटना में व्यवसायी के दर्जनों कार्टून मसाला, खाद्य पदार्थ एवं अन्य समान जलकर नष्ट हो गये। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा फायर बिग्रेड दस्ते को बुलाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गोदाम में आग कैसे लगी यह पता न हीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के करीब बारह बजे किसी ने गोदाम से धुंआ निकलते देखा। धुंआ निकलते देख इसकी सूचना व्यवसायी को दी गयी। गोदाम पर पहुंचते ही व्यवसायी ने देखा कि समान जल रहा है। जब तक अग्नि शामक दस्ता एवं स्थानीय लोग आग पर काबू पाते तब तक लाखों का किराना समान जल कर नष्ट हो चुका है।

0 comments:

Post a Comment