Wednesday, December 29, 2010

जीत के जश्न को राजनीति से रखें दूर : शगुफ्ता

अररिया : किसी की खुशी को राजनीतिक नजरिये से नहीं देखना चाहिए। हर व्यक्ति को खुश रहने का अधिकार है। और जब खुशी जीत की हो तो निश्चय ही जीत के जश्न पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। ये बातें मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने अपने निवास पर पत्रकारों से कही।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अररिया के विधायक जाकिर अनवर के जीत के बाद उनके गृह स्थल जोगबनी पहुंचने पर आयोजित अभिनंदन समारोह के मौके पर हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। शगुफ्ता ने कहा कि जश्न बनाते समय समर्थकों में उल्लास का माहौल होता है। वैसे में पटाखे छोड़ना, मिठाईयां बांटना आम बात होती है। लेकिन वैसे में भीड़ का फायदा उठाकर कोई असामाजिक तत्व गलत हरकत करता है तो इसके लिए नेता को बदनाम करना उचित नहीं है। साथ ही उन्होंने विधायक के पूरे परिवार पर मुकदमा किये जाने की निंदा की तथा कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों का यह अपमान है। इससे सबों को बचना चाहिए। साथ ही छोटी सी बात को बड़ी बात बनाकर लोगों को गुमराह करना कहीं से उचित नहीं है। उन्होंने जश्न को जश्न ही रहने देने की बात कही। जश्न पर राजनीति करना उचित नहीं है।

0 comments:

Post a Comment