Wednesday, December 29, 2010

मंडल कारा: जेल कर्मी पर अवैध वसूली का आरोप

अररिया : अररिया मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी दिनेश राठौर एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं। उन्होंने अपने जेल में उपर जान का खतरा बताते हुए जेल प्रशासन तथा जेल के जमादार पर कई संगीन आरोप लगाये हैं। हालांकि जेल प्रशासन तथा काराधीक्षक रंजन चौहान ने मामले को बेतुका करार देते हुए उन्हें ही जिम्मेवार ठहराया है।
जानकारी के अनुसार पांच दिसंबर को कटिहार से अररिया मंडल कारा आने के बाद 21 दिसंबर को राठौर ने फास्ट ट्रैक कोर्ट छह के न्यायिक दंडाधिकारी को एक आवेदन देकर अपने जान की रक्षा की गुहार लगाई है। इस आवेदन में राठौर ने जेल के जमादार प्रभुनाथ सिंह पर प्रताड़ित करने तथा 10 हजार रुपए की दर से प्रति वार्ड बेचने व वार्ड इंचार्ज के माध्यम से अवैध उगाही करने का आरोप लगाया है। इसके अलावे उन्होंने जेल के भीतर घटिया खाना खिलाने की भी शिकायत की है। दिनेश राठौर ने कहा है कि वार्ड इंचार्ज को पैसे नहंी देने पर उसके साथ मार-पीट किया जाता है तथा जमादार व सिपाही पांडे द्वारा जान मारने की धमकी दी जाती है। राठौर ने यह भी लिखा है कि प्रभुनाथ सिंह द्वारा गेट पर मुलाकातियों से पैसे वसूलने के लिए कैदी कारन कापड़ी तथा निरंजन मंडल को लगा रखा है। उसने कहा है कि कैदी से बेल बांड व वकालतनामा पर हस्ताक्षर कराने के एवज में 500 रुपया लिया जाता है, जिसका विरोध मेरे द्वारा किये जाने पर अलार्म बजाने के बहाने हत्या की धमकी मिल रही है। एफटीसी 6 के मजिस्ट्रेट एम.के. झा ने मेमो नं. 211 के माध्यम से डीएम को जांच के लिए भेजा है। इधर इस प्रकरण पर काराधीक्षक रंजन चौहान इन सब बातों को नकारते हुए कहा है कि जेल में जब भी हंगामा हुआ है उसका जिम्मेवार राठौर ही है। उन्होंने यह भी कहा है कि 70 से 80 कैदियों ने राठौर पर धमकी देने की लिखित शिकायत मेरे पास की है। जिसे मैने सीजेएम के पास भेज दिया है।

0 comments:

Post a Comment