अररिया : फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के शुभंकरपुर गांव में एक खाद कंपनी द्वारा बुधवार को समाज सेवा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन फारबिसगंज के एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कैंप का आयोजन एक सराहनीय कदम है। क्योंकि इससे किसानों को जागरूक बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने निजी कंपनियों से समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। एसडीओ श्री सिंह ने इस मौके पर बच्चों के बीच स्कूल बैग, जैकेट तथा बुजुर्गो के बीच कंबल का भी वितरण किया। उन्होंने इस आयोजन के लिये उर्वरक कंपनी पारादीप फास्फेट्स लिमिटेड (पीपीएल) व फारबिसगंज की गणेश ट्रेडिंग कंपनी की प्रशंसा की। पीपीएल के स्थानीय सहायक विपणन प्रबंधक एस. विश्वास ने गांव में अभियान चलाकर वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए किसानों को आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा बच्चों के पढ़ाई के लिए आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।
शिविर का संचालन करते हुए डा. आईना कुमार ने कहा कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सहयोग मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।
0 comments:
Post a Comment