Wednesday, December 29, 2010

मुक्तिनंदन स्मारक बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू

जोगबनी (अररिया) : जोगबनी बैटमिंटन क्लब के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय मुक्ति नन्दन मेमोरियल बैटमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में जोगबनी के सेन भगत तथा दूसरे मैच में साजिद अली विजय रहे। जोगबनी के वयोवृद्ध समाजसेवी डा. सुभाष चन्द्र तरफदार ने सोमवार की देर शाम टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला स्तरीय मुक्तिनन्दन टूर्नामेंट का आयोजन जोगबनी बैटमिंटन क्लब द्वारा किया जा रहा है जो 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। इस मौके पर क्लब के सदस्य वीरेश प्रसाद, कमल तापडि़या, सुधीर सिंहा, संजीव दास, चंदन तरफदार, संजीत गुप्ता, चंचल तरफदार, डा. सैकत तरफदार, नन्दु, नवाब, संतोष एवं इन्द्रजीत मौजूद हो कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय नजर आये।

0 comments:

Post a Comment