Wednesday, December 29, 2010

सदर अस्पताल: बंध्याकरण कार्यक्रम में लापरवाही

कुसियारगांव (अररिया) : सरकार एक ओर जनसंख्या नियंत्रण के लिए हर यत्‍‌न कर रही है वहीं सदर अस्पताल में लापरवाही के कारण बंध्याकरण के लिए आयी महिलाएं हतोत्साहित हो रही हैं। ज्ञात हो कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक सरकारी अस्पताल में मुफ्त आपरेशन के साथ साथ हर्जाना खर्चा व दवा आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। अररिया में उसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है।
बड़ी संख्या में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं सदर अस्पताल आपरेशन के लिए पहुंच रही हैं किंतु कई बार स्वास्थकर्मियों की लापरवाही के कारण उन्हें वापस लौट जाना पड़ता है। रविवार को भी करीब एक दर्जन से अधिक महिलाओं को सूई दिये जाने के बाद भी देर रात तक आपरेशन नहीं किया गया। बाद में महिलाओं के परिजनों ने हंगामा शुरू किया तो नगर थाना पुलिस को मौके पर आकर मामला शांत करना पड़ा। अस्पताल में रविवार की देर रात को सिकटी बेंगा की अनिता देवी, पटेगना की कविता देवी, नन्दन पुर रानीगंज की मजिया देवी, यहीं की तेतरी देवी, बेलवा की बीबी निलोफर, बैरगाछी की बीबी रोशन, रामपुर कोदर कट्टी की मुनिया देवी, यहीं से सुगिया देवी करीब डेढ़ दर्जन महिलाओं ने बताया कि वे लोग सुबह से ही बंध्याकरण के लिए यहां बैठी हैं लेकिन सूई लगा कर भी देर रात तक का आपरेशन नही किया गया। हंगामा शुरू हुआ पर नगर थाना पुलिस पहुंच जाने के कारण मामला शांत हुआ। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि क्षमता से अधिक महिलाओं के आ जाने के कारण आपरेशन नहीं किया गया है। सबका आपरेशन सोमवार को कर दिया जायेगा। वहीं पीड़ितों का कहना था की चिकित्सक सही समय पर नहीं आते हैं जिस कारण विलंब होता है।

0 comments:

Post a Comment