Wednesday, December 29, 2010

बंध्याकरण शिविर

पलासी (Araria) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी प्रांगण में मंगलवार को प्रभारी डा. जहांगीर आलम की देखरेख में बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर डा. एपी सिंह, डा. इकबाल हुसैन, मो. मोजाहिद, बालेश्वर यादव, पवन बजरंग आदि मौजूद थे। इस बाबत प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने बताया कि मंगलवार को शिविर में महिलाओं का बंध्याकरण किया गया।
शिक्षक नियोजन स्थगित
पलासी: जिला शिक्षा अधीक्षक के ज्ञापांक 1804 दिनांक 27.12.10 के आलोक में द्वितीय चरण का प्रखंड शिक्षक नियोजन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं होने के कारण काउंसिलिंग को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी बीईओ रमेश दास ने दी। साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी सूचना बीआरसी में चिपका दी गयी है। वहीं काउंसिलिंग में भाग लेने आये अभ्यर्थियों को बैरंग वापस होना पड़ा।
अनियमितता
अररिया: अररिया प्रखंड के चातर पंचायत में द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन में बरती गयी अनियमितता को लेकर सुनील कुमार ने सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन देकर पूरे मामले के जांच की मांग की।
दीप महायज्ञ 29 से
फारबिसगंज: स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में रविवार को अपराह्न गायत्री परिवार फारबिसगंज की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक द्विजदेनी मैदान मे तीन दिवसीय राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में ई. केपी मंडल, लीलानंद प्रसाद, तारानंद मंडल, विनोदानंद झा, हर्ष नारायण दास, इंद्रानंद दास, सुनीता उपाध्याय, जयप्रकाश मेहता, शेतु शालिनी, शारदा देवी, हिमालय शमशेर, रूपेश मिश्र, बूटन साह आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment