Wednesday, December 29, 2010
नहीं हुई कार्रवाई
अररिया : मानव संसाधन विकास विभाग से आदेश प्राप्त होने के बावजूद जिले के 117 पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिवों पर कार्रवाई नहीं की गयी। इन पंचायतों पर काउंसिलिंग नहीं करवाने का आरोप है। जबकि विभाग ने डीएसई द्वारा की गयी अनुशंसा के बाद ही कार्रवाई का आदेश दिया था। डीएसई द्वारा जून जुलाई माह में ही विभाग को रिपोर्ट दी गयी थी कि जोकीहाट में 21, कुर्साकाटा में 6, सिकटी में चार, पलासी में उन्नीस, रानीगंज छह, नरपतगंज पांच, अररिया में 21, भरगामा में 3 एवं फारबिसगंज में 16 पंचायतों में ही काउंसिलिंग करायी गयी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment