Monday, December 27, 2010

साहित्यकारों के व्यक्तित्व पर चर्चा

फारबिसगंज(अररिया) : रविवार को इंद्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में डा. विद्या नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में हिंदी के पांच विशिष्ट साहित्यकारों की जन्मशती समारोह आयोजित की गयी। इस अवसर पर कर्नल अजीत दत्त, जगदीश लाल मंडल, उमाकांत दास आदि ने जहां नागार्जुन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की वहीं प्राण मोहन प्रीतम, डा. मोतीलाल शर्मा और मांगन मिश्र मार्तण्ड ने क्रांति कवि गोपाल सिंह नेपाली की जीवनी एवं उनकी अमर रचना भाई बहन पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने नेपाली रचित फिल्मी गीतों पर भी विचार व्यक्त किये। सभाध्यक्ष श्री ठाकुर ने शमशेर बहादुर सिंह के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें साहित्य अकादमी, मैथिली शरण गुप्त अवार्ड और कबीर सम्मान से नवाजा गया था। जबकि प्रो. परमेश्वर प्रसाद साह ने केदार नाथ अग्रवाल की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालन कर्ता विनोद कुमार तिवारी ने अग्रवाल की कविता मैं बसंती हवा हूं का सुंदर पाठ किया। अंत में हेमंत यादव शशि ने उपेंद्र नाथ अश्क के साहित्यक जीवन पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर हर्ष नारायण दास, जयप्रकाश मेहता, तारानंद मंडल, महेन्द्र झा, विनोद दास, जयकांत झा, हरि नारायण, रूपेश मिश्र, मायानंद मंडल, करूणेश झा, श्रीवास सिंह, जहरू मंडल, शिवनारायण चौधरी, मनोज शर्मा आदि साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment