Saturday, October 23, 2010

जीत-हार के कयासों में उलझे प्रत्याशी व समर्थक

अररिया। विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही सभी दलों के प्रत्याशी एवं समर्थक जीत हार के कयासों में उलझ गये हैं। सभी प्रत्याशी अपने-अपने बूथ एजेंटों, प्रचारकों एवं समर्थकों को लेकर मतदान का जोड़-घटाव के बाद अपनी-अपनी झोली में जीत का लड्डू डालने में लगे हैं। विजयी पताका किसका लहरेगा यह तो 24 नवम्बर की संध्या तक स्पष्ट हो जायेगा। जात और जमात के गुणा भाग में कई निर्दलीय प्रत्याशी भी ताल ठोक कर अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे हैं। कई स्वतंत्र प्रत्याशी ऐसे भी है जो किसी भी दल को सीधी टक्कर होने की बात कहते चल रहे हैं। हालांकि, छह विधानसभा क्षेत्रों में एक मात्र जोकीहाट के कौसर जिया के प्रदर्शन से सीधी टकराव की बात उभर कर सामने आ रही है। रूझानों पर यकीन करें तो किसी भी स्वतंत्र प्रत्याशी को मतदाता ने तरजीह नहीं दी है। पांच विधान सभा क्षेत्रों में तो राजग गठबंधन एवं लोजपा-राजद के बीच ही सीधी टकराव के आसार बन गए हैं। यही कारण है कि हार जीत का अटकलें दलीय प्रत्याशियों के यहां ज्यादा ही लगाए जा रहे हैं। दलों के अलग-अलग समर्थकों की झोली विभिन्न चौक-चौराहों एवं बैठकों में हार जीत का फैसला करते नजर आ रहे हैं। कुछ दल ऐसे भी है जो अपने प्रत्याशी को जीत का सेहरा बांध दिया है तो कई प्रत्याशी बूथ दर बूथ पर हुए मतदान में अपनी-अपनी जात एवं समर्थकों का जोड़ घटाव करने में जुटे हैं।

0 comments:

Post a Comment