अररिया। प्रथम चरण के मतदान की समाप्ति के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार समिति प्रांगण स्थित पुलिस लाईन में कैद कर रखा गया है। वज्रगृह की सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। वज्रगृह को चारो ओर से घेराबंदी कर जगह सुरक्षित कर दिया गया है। वज्रगृह के आसपास वाले क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी गयी है। बलों की सतर्कता इतनी है कि आसपास में परिंदा भी पर नहीं मार सकेंगे। बलों को दिशा निर्देश देने के लिए एक अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है जो समय-समय पर वज्रगृह की देखभाल के साथ-साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं।
24 नवम्बर को वज्रगृह का पट खुलने के साथ ही प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा। फिलहाल सबकी निगाहें वज्रगृह पर टिकी हैं।
0 comments:
Post a Comment