Saturday, October 23, 2010

सिकटी:चुनावी रंजिश को ले दो गुटों में मारपीट, तनाव

अररिया। मतदान के बाद चुनावी रंजिश को ले मारपीट की घटनाएं होने लगी है। ऐसी ही मारपीट की एक घटना सिकटी में घटित हुई है।
प्रखंड के पड़रिया गांव में मतदान के उपरांत कांग्रेस समर्थक एक महिला के साथ स्थानीय मुखिया द्वारा मारपीट किये जाने की प्राथमिकी सिकटी थाना में शुक्रवार को दर्ज कराया गया है। इस मामले में पड़रिया पंचायत के मुखिया पति समेत चार को नामजद अभियुक्त बनाया गया। वहीं मारपीट की शिकायत लेकर थाना पहुंचे मुखिया मुर्शीद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद मुखिया समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी के रिश्तेदार की बाजार में पिटाई कर दी। उसके बाद बाजार में तनाव उत्पन्न हो गया। बाद में सिकटी एवं कुर्साकाटा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया।
रानीकट्टा गांव की बीबी रहमेतुन पूर्व जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम के भाई तारिक अजीम के साथ शुक्रवार को थाने पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करने को आवेदन दी जिसमें कहा गया था कि मतदान के दिन उन्हें कालू चौक पर मुखिया पति एवं उनके समर्थकों द्वारा मारपीट किया। तारिक अजीम ने थानाध्यक्ष से कार्रवाई का अनुरोध किया। इसी बीच मुखिया पति मुर्शीद भी शिकायत लेकर थाने पहुंच गये। इसी बीच पुलिस ने मुखिया पति खुर्शिद आलम को गिरफ्तार कर लिया। उधर,मुखिया के गिरफ्तारी की खबर सुनते ही उनके समर्थक हजारों की संख्या में सिकटी बाजार में जमा हो गये तथा मुखिया पति की गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। तभी बाजार में तारिक अजीम को देखते ही मुखिया समर्थक उनके साथ उलझ गये और मारपीट कर दी। जिससे वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। तब वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सिकटी थानाध्यक्ष एवं कुर्साकाटा थानाध्यक्ष सदल बल वहां पहुंच कर मामले को शांत किया तथा तारिक अजीम को सुरक्षा घेरा में ले लिया। बाद में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसएसबी जवानों को भी बुलाया गया। समाचार लिखे जाने तक तारिक अजीम सिकटी के प्राइवेट स्कूल में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में थे। तारिक अजीम ने इस घटना के बारे में बताया कि यह मुखिया पति के इशारे पर पड़रिया के लोगों ने उनके साथ मारपीट की है। इस घटना के लिए उन्होंने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया।

0 comments:

Post a Comment