Tuesday, November 23, 2010

मतगणना को ले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

अररिया, संसू: आगामी 24 नवंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में होने वाले छह विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया है। बुधवार को होने वाले मतगणना के लिए चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। विधि व्यवस्था कोषांग से जिला पदाधिकारी एम सरवणन एवं पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने 24 नवंबर के लिए संयुक्त आदेश जारी कर अधिकारियों एवं पुलिस बलों की तैनाती कर दी है। मतगणना के दौरान अररिया रानीगंज मुख्य मार्ग पर आम लोगों के लिए आवागमन बाधित रहेगा। जिला प्रशासन ने इस मार्ग पर तीन बैरियर लगाने का आदेश जारी किया है। पहला बैरियर मार्केटिंग परिसर से दक्षिण नहर पुल के समीप होगा जहां दंडाधिकारी के रूप में नप के ईओ अनिल कुमार मौजूद रहेंगे। वहीं पश्चिम की ओर दूरसंचार कार्यालय के सामने दूसरा बैरियर पर रानीगंज बीईओ अनिरूद्ध कुमार सदल बल के साथ डयूटी करेंगे। इसके अलावा नहर के मार्केटिंग परिसर मुख्य द्वार तक पैदल गश्ती के लिए रानीगंज बीएओ उमाशंकर सिंह को तैनात किया गया है। मुख्य द्वार पर मेटल डिक्टेटर मशीन लगाया जायेगा। इसके अतिरिक्त जोकीहाट, अररिया व नरपतगंज मतगणना प्रशाल के लिए नरपतगंज के कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार झा व फारबिसगंज सिकटी तथा रानीगंज के प्रशाल की देखरेख का जिम्मा कुर्साकाटा के कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार पासवान को सौंपा गया है। संयुक्तादेश में नगर थाना को शहर के चांदनी चौक से माता स्थान भगत टोला, ठाकुरबाड़ी रोड, काली बाजार, आश्रम चौक होते हुए एडीबी चौक तक तथा दूसरा गश्ती बस स्टैंड से गोढ़ी चौक से आरएस कोर्ट रेलवे स्टेशन तथा जीरोमाइल तक करने का निर्देश है। जबकि सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती करेंगे। मतगणना को लेकर मार्केटिंग परिसर में बैरिकेटिंग किया जा रहा है तथा हाल में भी जाल आदि लगाये जा रहे है।

0 comments:

Post a Comment