Tuesday, November 23, 2010
लापरवाही के कारण चारागाह में बदला मेला मैदान
सिकटी(अररिया)संसू: प्रखंड मुख्यालय स्थित मुर्हरम मेला मैदान प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण यह चारागाह का रूप ले रहा है। भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा होने के कारण इस मैदान की उपयोगिता कार्यक्रमों के आयोजन स्थल के साथ साथ सीमा सर्वेक्षण दल के बसेरा के रूप में भी किया जाता रहा है। बावजूद इसके विकास पर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया है। बताते चलें कि कई एकड़ में फैले इस मैदान को चारदीवारी बनाकर तथा खेल मैदान विकास योजना के तहत विकसित किया जा सकता है। इस मैदान पर स्थानीय खेलकूद कार्यक्रम के साथ साथ चुनावी सभाएं, पशुधन चिकित्सा शिविर, मुर्हरम का अखाड़ा के साथ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। लेकिन बरसात के दिनों में पूरा मैदान जलजमाव से ग्रसित रहता है। साथ ही लोगों द्वारा मनरेगा के तहत रोजगार सृजन के साथ इसके विकास का पूरा इंतजाम किया जा सकता है। लेकिन अब तक इस ओर न तो प्रशासनिक अधिकारी ही और न तो जनप्रतिनिधि ही ध्यान दिये हैं। बहरहाल इस मैदान को किसी उद्धारक की तलाश हैI
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment