अररिया, संसू: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एम. सरवणन ने कहा कि मतगणना के दौरान बिना किसी वजह से काउंटिंग एजेंट हंगामा करेंगे तो उनका प्रवेश पत्र जब्त कर उन्हें परिसर से बाहर कर दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोई प्रत्याशी किसी भी अंगरक्षकधारी व्यक्ति सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, एमएलसी आदि को मतगणना अभिकत्र्ता नहीं बना सकते हैं। श्रीएम श्री सरवणन यह बातें सोमवार को डीआरडीए सभा भवन में आयोजित मतगणना अभिकत्र्ता व प्रत्याशी के प्रशिक्षण में कही। उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त परिचय पत्र धारी एजेंट को ही परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। श्री सरवणन ने कहा कि काउंटिग एजेंट के प्रवेश के लिए मतगणना हाल में अलग से द्वार होगा। उन्होंने बताया कि संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल पर प्रत्याशी या उनके चुनाव अभिकत्र्ता बैठ सकते हैं। मतगणना हाल के बारे में श्री सरवणन ने बताया कि 14 टेबुल पर मतगणना होगी। एक राउंड होने के पश्चात ही दूसरे राउंड की गिनती शुरू होगी। उन्होंने कहा कि आठ बजे सुबह से ही मतगणना शुरू होगी। उन्होंने तमाम काउंटिग एजेंट व प्रत्याशियों से 24 नवंबर को संयम रखने तथा प्रशासन को सहयोग की अपील की। प्रशिक्षण दो पाली में दिया गया।
इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी उदय कुमार सिंह, विजय कुमार, डा. विनोद कुमार, जफर रकीब, कपिलेश्वर विश्वास, एसडीसी विधानचंद्र यादव, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल के अतिरिक्त प्रत्याशियों मं मुख्य रूप से नारायण झा, जाकिर अनवर, मंटु भगत, रंजीत यादव, परमानंद ऋषिदेव, मंजूर आलम आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment