Sunday, November 14, 2010
मांगों के समर्थन में शिक्षकों का धरना 21को
अररिया, संस.: जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अररिया अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह जानकारी जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने दी। उन्होंने कहा कि आगामी 21 व 29 नवम्बर को अपने न्यायोचित मांगों के समर्थन में विशाल धरना-प्रदर्शन करेगी। इसकी तैयारी को लेकर शिक्षक संघ की एक बैठक रविवार को शिक्षक संघ भवन में जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। श्री कुद्दुस ने कहा कि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ हमेशा शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ी है। साथ ही बच्चों को बेहतर व गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का काम किया है। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ स्वार्थी शिक्षक संघ की एकता व अखंडता को खंडित करने का प्रयास करती है, जिससे शिक्षकों का मोह भंग होता है। बैठक में बाल दिवस को लेकर शिक्षक संघ ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बैठक में राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अमर यादव, आबिद हुसैन, पंकज सिंह, रामपुकार सिंह, हाजी गफ्फार, सत्यकाम आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment