Sunday, November 14, 2010

बसैटी में बनेगा विवाह भवन : सांसद

बसैटी(अररिया),संवाद सूत्र.: मंदिर परिसर में एक विवाह भवन व दस नंबर रोड से मंदिर तक जाने वाली सड़क को सांसद कोटे से पक्का बनाया जायेगा। यह बातें शुक्रवार की संध्या रानीगंज प्रखंड के शिव मंदिर बसैटी के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कही। इससे पूर्व सांसद ने शंकर नाट्य कला परिषद बसैटी के तत्वावधान में आयोजित सामाजिक नाटक जुर्म की दहलीज का उद्घाटन फीता काटकर किया।
मौके पर सांसद ने कहा कि बसैटी शिव मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है। उन्होंने मंदिर के गेट बनाने की भी घोषणा की। सांसद श्री सिंह ने कहा कि सांसद कोटे से बसैटी में विवाह भवन का भी निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का गठन होते ही इन क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बसैटी, गुणवंती, बौंसी सहित अन्य गांव में राजीव गांधी विद्युत परियोजना के तहत बिजली उपलब्ध करायी जायेगी। स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी आदि समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा प्रयासरत है। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष पुतुल कुमार राय, भाजपा नेता राज कुमार सिंह, विक्रम मंडल, रविन्द्र लाल, जयश्री सिंह, पप्पू सिंह, मनोज कुमार चौरसिया, सुधाकर झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थेI

0 comments:

Post a Comment