Sunday, November 14, 2010

डाकेजनी मामले में पुलिस को अब तक नही मिला सुराग

फारबिसगंज(अररिया),जासं.: शहर के छुआपट्टी में एक कपड़ा व्यवसायी के घर छठ की संध्या हुई डकैती मामले में पुलिस को अभी तक किसी प्रकार की सफलता नहंी मिली है। पुलिस का हाथ घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी खाली है। हालांकि, पुलिस द्वारा छापामारी अभियान और उचित कार्रवाई के दावे दिए जा रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब फारबिसगंज पुलिस डकैती की घटना के बाद हाथ मलती नजर आ रही है। ऐसी दर्जनों घटनाओं के बाद अपराधियों को पकड़कर लूटी हुई सामग्री को बरामद करने के प्रयास के लिए जाते रहे हैं। लेकिन परिणाम अधिकांश मामलों में सिफर ही रहा। चाहे वह संजय भगत के यहां हुई डकैती हो या फिर रीता गुप्ता, डा. एचके सिंह या फिर अन्य व्यवसायियों के यहां हुई डाकेजनी की घटनाओं के सामानों की बरामदगी। शायद ही आज तक हो सकी हो। हर्षा स्टोर के मालिक पुखराज डागा के घर लाखों रुपये की लूट के बाद व्यवसायियों में असुरक्षा की भावना बढ़ गयी है। वहीं, अपराधियों के गिरेबान तक पुलिस का नहीं पहुंचना, लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

0 comments:

Post a Comment