फारबिसगंज(अररिया),हमारे प्रतिनिधि: बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संघ फारबिसगंज शाखा की वार्षिक साधारण बैठक रविवार को अपराह्न नगर स्थित मारवाड़ी अतिथि सदन में संपन्न हुआ। बैठक का शुभारंभ सांसद प्रदीप सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं संघ के नव मनोनीत पदाधिकारियोंको शपथ दिलायी गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि स्वस्थ और सुंदर बिहार के निर्माण में दवा विक्रेताओं का भी उतना ही महत्व है जितना कि चिकित्सकों का। उन्होंने संघ के भवन निर्माण में सहयोग देने का आश्वासन देते हुए प्रस्तावित जमीन को माननीय राज्यपाल के नाम रजिस्ट्री कराने की बात कही। वहीं संघ के सदस्य विनोद सरावगी, जगदीश नारायण प्रसाद, सुरेन्द्र केसरी आदि के लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के सरलीकरण तथा अनुकंपा के आधार पर लाइसेंस जारी करने की वकालत किया। बैठक में संघ के नव मनोनीत अध्यक्ष अशोक कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, सचिव अवधेश तथा संयुक्त सचिव गोपाल सोनू, कोषाध्यक्ष अमरेन्द्र नारायण प्रसाद, संगठन सचिव मनोज भारतीया को सुशील सोमानी द्वारा संघ की ओर से प्रमाण पत्र दिये गये। मौके पर मो. खुर्शीद, गणेश अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, जयप्रकाश केडिया, युवा जदयू अध्यक्ष रमेश सिंह, दिलीप पटेल, ललित अग्रवाल, मो. कलीमुल्लाह, विनोद कुमार पप्पू, मो. मुन्ना आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment