ताराबाड़ी(अररिया),संसू.: अररिया प्रखंड के ताराबाड़ी हाट गंदगी से पटा पड़ा है। साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण हाट में खरीददारी करने आने वाले ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राहक व समाज सेवी शैलेश झा, सुरेश मंडल, नरेश गोस्वामी आदि ने जिला प्रशासन से हाट की समुचित सफाई व्यवस्था कराने की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ताराबाड़ी हाट में दर्जनों गांव के लोग आवश्यकता की वस्तुओं की खरीददारी करने आते हैं। लेकिन हाट में न तो पीने के पानी की समुचित व्यवस्था है और न ही शौचालय की। अगर हाट में शौच लग जाए तो..। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाट में गंदगी पसरी रहने के कारण कई तरह की संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है।
0 comments:
Post a Comment