फारबिसगंज(अररिया),हप्र.: रसोई गैस की किल्लत से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है। इससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इंडेन गैस एजेंसी के वितरण प्रतिष्ठान के सामने सुबह से ही रसीद कटाने के लिए उपभोक्ताओं की लंबी कतारे लगी रही। परन्तु कई लोगों को गैस नहीं मिली। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि वितरण एवं भेंडर द्वारा गैस की कालाबाजारी की जाती है। विशेषकर त्योहार के मौके पर गैस की कृत्रिम किल्लत दिखाकर अनाप-शनाप कीमतों पर गैस उपलब्ध कराया जाता है।
ज्ञात हो कि फारबिसगंज स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास कुल 12 हजार उपभोक्ता है। ऐसे में प्रतिमाह फारबिसगंज गैस एजेंसी को औसतन 35 गाड़ी गैस की आवश्यकता है। जबकि डीपो से 25 से 30 गाड़ी ही आपूर्ति की जाती है। वहीं नम्बर माह के दस तारीख तक जहां उन्हें ग्यारह गाड़ी गैस मिलनी चाहिए वहां मात्र पांच गाड़ी ही गैस की आपूर्ति की गयी। ऐसे में गैस की किल्लत स्वाभाविक ही है। कुल मिलाकर गैस की किल्लत से उपभोक्ताओं को पर्व के मौके पर काफी परेशानी हो रही है।
0 comments:
Post a Comment