अररिया, संस.: बकरीद के करीब आते ही बकरे के मूल्यों में तेजी से वृद्धि हो रही है। चार हजार से लेकर 12 हजार मूल्य तक के बकरे इस बार बाजार में बिकते देखे जा रहे हैं। मूल्य में वृद्धि से एक ओर बकरा पालने वालों में जोश भरा है वहीं कुर्बानी करने वालों की जेबें खाली हो रही है। बकरा बेचने हाट पहुंचे मुड़बल्ला के नजाम व कोशकीपुर के रइस ने बताया कि हमलोग साल दो साल बकरे को बड़ी मेहनत से पालते हैं और बकरीद के मौके पर उसे बेचकर हमलोग अपने परिवार के साथ बकरीद त्योहार मनाते हैं। अररिया, चन्द्रदेई, सिमराहा, जोकीहाट, मटियारी, बैरगाछी आदि जगहों पर बकरे की खरीददारी में मुस्लिम भाई मशगूल है। हालांकि, इस बार पिछले वर्ष की तुलना में दाम बढ़े हुए हैं। बावजूद कुर्बानी देने वालों के हौसले में कोई कमी नहीं है।
बसैटी से संसू के अनुसार रानीगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को होने वाले महान पर्व बकरीद को लेकर मुसलमान भाई जमकर बकरे की खरीददारी कर रहे हैं। बसैटी, गुणवंती पचीरा, मोहनी, धामा, कुपाड़ी, अररिया आरएस आदि स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी में जूट गए। वहीं रजोखर बाजार के मनिहारा दुकानदारों के यहां काफी भीड़ देखी जाती है। इस पर्व का खास मतलब है। जामा मस्जिद रजोखर के हाफीज मो. जाबिर आलम बताते हैं कि यह पर्व पैगम्बर हजरत इब्राहिम (अ.) और उनके अजीज बेटे मो. इस्माइल (अ.) की याद में मनाया जाता है।
0 comments:
Post a Comment