पलासी (अररिया) : प्रखंड के डेहटी गांव के डीलर कृपानंद झा ने गांव के कुछ लोगों पर रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें श्री झा ने कहा है कि शनिवार को सभी नामजद लोग उसकी दुकान पर आये तथा प्रति माह 10 लीटर केरोसीन, 20 किग्रा गेहूं व 20 किग्रा चावल रंगदारी के रूप में देने की मांग की। विरोध करने पर वे लोग अभद्र व्यवहार करते हुए गल्ला से 10 हजार रुपये व पाकेट से 15 हजार रुपये छीनकर राशन दुकान से करीब 1500 सौ रुपये का अनाज लेकर चलते बने। इस संबंध में थानाध्यक्ष आर.बी. सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
0 comments:
Post a Comment