Tuesday, March 15, 2011

एसडीओ ने किया एसबीआई की शाखा का उद्घाटन


फारबिसगंज(अररिया) : गांवों में अब आप सिर्फ बोलकर बैंक से अपना पैसा निकाल सकते हैं। कोई वाउचर की जरूरत नहीं। उल्टे बैंक ही निकासी की रसीद आपके हाथ में सौंप देगा। जी हां एसबीआई की नयी योजना ग्रामीण कस्टम सर्विस प्वाइंट (सीएसपी) में यह सुविधा ग्राहकों को दी गयी है। इसी योजना के तहत नरपतगंज प्रखंड के चकरदाहा गांव स्थित फोरलेन मील चौक पर मंगलवार को एसबीआई की सीएसपी शाखा का उद्घाटन फारबिसगंज एसडीओ जीडी सिंह ने किया। सीएसपी शाखा बैंक व निजी भागीदारी के तहत खोला जा रहा है। प्रारंभिक चरण में पूरे जिले में 67 सीएसपी शाखा गांवों में खोली जानी है। शाखा का प्रबंधन निजी हाथों में होगा। इस मौके पर एसडीपीओ श्री सिंह ने इस प्रकार की ग्रामीण शाखा की सराहना की तथा ग्रामीणों को सुविधा युक्त बैंकिंग सुविधा मिलने की आशा व्यक्त की। मौके पर मौजूद एएमवाई एसबीआई के शाखा प्रबंधक डीके पाल ने कहा कि इस शाखा में खाताधारी बैंक कर्मी से राशि निकासी के लिए बैंक कर्मी को राशि और खाता नंबर बताये जिसके बाद ग्रामीण खाताधारी के फिंगर प्रिंट तथा फोटो की पहचान कर राशि दी जायेगी। एक खाताधारी एक दिन में अधिकतम दस हजार रूपये की निकासी कर सकेंगे। चकरदाहा सीएसपी को चंदा एसबीआई शाखा से लिंक दिया गया है। अरविंद गुप्ता के नाम से पहला खाता खोला गया। इस मौके पर चंदा शाखा प्रबंधक हरिश्चंद्र दास, चकरदाहा सीएसपी संचालन संदीप कुमार सिंह, महिपाल सिंह, व्यवसायी विजय गोयल, रामपुकार गोयल, भोला ऋषिदेव, मिश्री यादव, निर्मल कुमार, मुकेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment