Wednesday, March 16, 2011

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से बढ़ रही दुर्घटनाएं


फारबिसगंज (अररिया) : अच्छी और चौड़ी सड़कों पर टै्रफिक नियमों का उल्लंघन कर सरपट भागते वाहन अक्सर दुर्घटना के कारण बन रहे हैं। चालकों में बुनियादी नियमों के जानकारी एवं अनुभव का अभाव रहने के कारण उनके साथ साथ सह सवार को भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को कालेज चौक के समीप ट्रैक्टर-टेलर की दुर्घटना में दो लोग मारे गये हैं जबकि एक दर्जन जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व ही एक नवसिखुआ चालक द्वारा चलाये जा रहे एक वैन एक दुकान में घुस गया जिससे मौके पर ही एक बच्चे की मौत हो गयी है।
दर असल एनएच- 57 के फोर लेन बन जाने के बाद सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। पूर्णिया से फारबिसगंज के बीच औसतन माह में एक दर्जन से अधिक घटनाएं हो रही हैं। और हर दुर्घटना के बाद यह बातें सामने आ रही है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी किये जाने के कारण ही घटना हुई। बावजूद इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है। सड़कों पर दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों को अक्सर नाबालिगों द्वारा दौड़ाते देखा जा सकता है। इसके अलावा कई प्राइवेट व यात्री वाहनों तक के ड्राइवर बिना लाइसेंस धारी हैं जिन्हें ट्रैफिक रूल की जानकारी तक नहीं होती है। कम पगार के लोभ में वाहन मालिक भी ऐसे नवसिखुओं के हाथों में यात्री वाहनों की स्टेयरिंग थमा देते हैं। ऐसे में दुर्घटना को भला कैसे टाला जा सकता है। अगर समय रहते प्रशासन नहीं चेता तो आने वाले समय में यह फोर लेन सड़क डेंजर जोन रोड बन जायेगा।

0 comments:

Post a Comment