Thursday, March 17, 2011

रंगारंग होली मिलन समारोह का शुभारंभ


फारबिसगंज (अररिया) : शहर के आरबी लेन छुआपट्टी में चार दिवसीय होली महोत्सव मिलन समारोह का रंगों के साथ बुधवार की संध्या शुभारंभ किया गया। फारबिसगंज एसडीपीओ आर के शर्मा ने फीता काट कर समारोह का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर माहौल को होली के रंग भरी मस्ती में डूबो दिया।
इस मौके पर एसडीपीओ शर्मा ने अपनी साहित्यिक अभिरूचि को दार्शनिक अंदाज में पेश कर सबों को सराबोर कर दिया। श्री शर्मा ने कहा कि अतीत की पीड़ा पर पर्दा डालना हीं पर्व का मुख्य उद्देश्य है। संतो का काम जोड़ना है और इस प्रकार का कार्यक्रम समाज को जोड़ता है। उन्होंने होली के रंग और मानवीय संवेदनाओं को जोड़ते हुए विस्तृत चर्चा की। इससे पूर्व एसडीपीओ सहित हरिहर बांयावाला, डा. मोती लाल शर्मा, पूर्व विधायक मायानंद ठाकुर, नप अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से दी प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में डा. एनएल दास, तमाल सेन, प्रदीप अग्रवाल, आजाद शत्रु अग्रवाल, पवन गौतम सहित दर्जनों व्यवसायी तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment