Tuesday, March 15, 2011

पुलिस एकादश व शिक्षा एकादश की टीम विजयी



अररिया : बिहार दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग मैच के पहले दिन पुलिस एकादश व शिक्षा एकादश की टीम ने बाजी मारी। पहला मैच पुलिस एकादश व पत्रकार एकादश के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश की टीम निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 78 रन ही बनाये। जिसमें पत्रकारों की ओर से सर्वाधिक विवेक सिंहा 23 व जितेन्द्र ने 15 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलने के लिए उतरी पुलिस एकादश की टीम ने दस ओवर में 5 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। पुलिस एकादश की ओर से दीपक ने 18, प्रशांत ने 14 व एसके राय ने 13 रन बनाये। वहीं दूसरे मैच में शिक्षा एकादश की टीम ने कृषि एकादश को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कृषि एकादश की टीम मात्र 59 रन बनाकर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी शिक्षा एकादश की टीम 6 विकेट से मैच जीत लिया। शिक्षा एकादश की तरफ से कप्तान डीएसई अहसन ने 17 रन बनाये। इससे पहले मैच का उद्घाटन डीएम एम. सरवणन व एसपी गरिमा मल्लिक ने कबूतर उड़ाकर किया। पहले मैच में अंपायर की भूमिका भागीरथी गंगा व ओमप्रकाश जायसवाल ने तथा दूसरे मैच में जावेद अहमद तथा तनवीर आलम ने निभाई। मौके पर एसडीपीओ मो. कासिम, डीईओ दिलीप कुमार, डीएसई अहसन, थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, जिला क्रीड़ा संघ सचि. मासूम रेजा, आबिद अंसारी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment