Thursday, March 17, 2011

बिहार दिवस में लोगों की भागीदारी की जायेगी सुनिश्चित: डीएम


अररिया : मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन इस बार बिहार स्थापना दिवस समारोह पूरे उल्लास के साथ मनाने की तैयारी कर रही है। डीएम एम. सरवणन ने कार्यक्रम स्थल कृषि फार्म के मैदान पर अधिकारियों के साथ गुरूवार को तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार दिवस कार्यक्रम में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने के लिए वृहत्त पैमाने पर प्रचार प्रसार कराये जायेंगे। 22 से 25 मार्च तक होने वाले कार्यक्रमों के प्रचार के लिए डीएम ने सिनेमा स्लाइड, केबल टीवी, आडियो प्रचार, होर्डिग्स व हैंडविल आदि का सहारा लेने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार दिवस के मौके पर समाहरणालय भवन से लेकर जिले के सभी प्रखंड कार्यालय व सभी सरकारी भवनों पर स्थापना दिवस लिखी लाइट जलेगा। बैठक में डीएम ने व्यंजन मेला, ऋण वितरण, कृषि मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के तैयारी की समीक्षा भी की। इस अवसर पर सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीईओ दिलीप कुमार, सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद, डीएओ वैद्यनाथ यादव, एलडीएम डीके सिंहा, डीपीओ चन्द्रप्रकाश, डीएसई अहसन, विजय सिंह, विधान चन्द्र यादव, प्रो. बीएन झा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment