Thursday, March 17, 2011

सभी के प्रयास से दूर होगी बुराई : नसर


अररिया : सरजमीने नूरपुर भागलपुरी मोहल्ला लहटोरा मटियारी अररिया में गुरुवार को दो दिवसीय असलाहे मआशरा कान्फ्रेंस संपन्न हो गया। जिसकी अध्यक्षता मौलाना सैयद अहमद नसर बनारसी ने करते हुए कहा क आज समाज में बिखराव और बेचैनी का माहौल है। उन्होंने समाज की बुराइयों, गलत रस्म व रिवाज, दीनी तालीम के महत्व एवं सीरते मोकद्दसा की जरूरत पर विस्तार से तकरीर पेश की। तंजीम असलाहे महाशरा के सौजन्य से आयोजित इस कांफ्रेंस में मौलाना अमीन अहमद, खां चतुर्वेदी, मौलाना अब्दुस सुबहान, हकीम शमसुद्दीन मुफ्ती वली ईसा, मौलाना आबिद खां, मो. इसहाक वलीउल्लाह ने भी असलाहे मआशरा को लेकर विचार व्यक्त किये। शायरे इस्लाम शहंशाए तरन्नुम मौलाना गुलाम रब्बानी कासीर व मास्टर अबु बसर ने दिलकश नआतपाक पेश किया। नंजीम असलाहे महाशरा के महासचिव मौलवी हदीशुल्लाह नसर भागलपुरी ने समाज में फैली हर प्रकार की बुराई को रोकने के लिए सभी को आगे आने का आह्वान किया। जलसे में बड़ी संख्या में इलाके के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment