Thursday, March 17, 2011

लाइसेंस वितरण मेला में अनियमितता को लेकर सड़क जाम


अररिया : प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 15 मार्च से बाजार समिति प्रागंण में शुरू किये गये लाइसेंस वितरण मेला के तीसरे दिन काफी शोर-शराबा हुआ। काउंटर पर कर्मियों के गायब रहने तथा ब्लड ग्रुप व आंख जांच प्रक्रिया में विलंब करने के आरोप को लेकर आक्रोशितों ने गुरुवार को अररिया-रानीगंज मार्ग को बाजार समिति के निकट जाम कर दिया। रानीगंज जाने वाले सभी वाहन नहर के पास खड़ा कर दिया गया। यह जाम करीब दो घंटे तक चला। आक्रोशितों ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग मेला लगाकर खानापूर्ति कर रहा है। तीन दिन में 200 लाइसेंस भी निर्गत नहीं किया गया। इस दौरान लोगों ने डीटीओ के खिलाफ नारेबाजी भी की। भीड़ को अनियंत्रित देख डीटीओ मौके से रवाना हो गये। बाद में सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, नगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह सदल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे। जहां एसडीओ के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया और परिचालन चालू हो पाया। डा. कुमार ने मौके पर आक्रोशितों को शांत करते हुए कहा कि डीएम के निर्देश पर 2 अप्रैल से 18 अप्रैल तक प्रखंडवार तिथि निर्धारित कर जिला मुख्यालय में ही कैंप का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक प्रखंड के लिए दो दिनों का समय दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment