Tuesday, March 15, 2011

मतदाताओं को धमकाने वालों के पर होगी कड़ी कार्रवाई: डीएसपी



अररिया : आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए मंगलवार को ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के भोजपुर उच्च विद्यालय परिसर में पुलिस-पब्लिक समन्वय बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. कासिम ने की। बैठक में सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ को संबोधित करते हुए श्री कासिम ने कहा कि आगामी चुनाव में खलल डालने वाले सावधान हो जायें नही तो पुलिस उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने को बाध्य होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जितनी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है उतनी ही जिम्मेदारी मतदाताओं की भी है। एक मत से देश का भविष्य संवर सकता है। इसलिये मतदाताओं को डराने-धमकाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है। डीएसपी श्री कासिम ने ऐसे सामाजिक तत्वों को चिन्हित करवाने में ग्रामीणों से सहयोग की अपेक्षा की। मौके पर कई ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं को रखकर उनपर उचित कार्रवाई की मांग की।

0 comments:

Post a Comment