Sunday, March 13, 2011

विवाहिता ने दर्ज कराया उत्पीड़न का मामला


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट भलवा गांव की एक विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज करायी है। महिला आयशा खातून ने पति अफजल, ससुर पौनू मियां, पति के मामा, मामी सहित अन्य परिजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। दर्ज कांड संख्या 107/11 के अनुसार पीड़िता पर ससुराल वालों द्वारा पचास हजार रूपये मायके से लाने का दबाव देने का आरोप लगाया गया है। रूपया नहीं लाने पर महिला को छोड़ देने की धमकी की बात कही गयी है।

0 comments:

Post a Comment