Friday, October 21, 2011

छात्र-अभिभावक व शिक्षक संगोष्ठी

अररिया : कलावती डिग्री कालेज रानीगंज में गुरुवार को सभा भवन में छात्र-शिक्षक व अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य जयप्रकाश मल्लिक ने कहा कि कालेज में नियमित पठन-पाठन एवं 75 प्रतिशत छात्रोपस्थिति सुनिश्चित करने में छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों की भी सक्रियता आवश्यक है। प्राचार्य ने कहा कि छात्रोपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं होने पर परीक्षा प्रपत्र भरने नहीं दिया जायेगा। बैठक को संबोधित करने वालों में अभिभावक अरविंद यादव, उपेन्द्र प्रसाद महतो, रूपा रानी के अतिरिक्त प्रा. अवधेश झा, शंभू सिंह, गजेन्द्र कुमार सिंह, गोविंद प्र. मेहता आदि शामिल थे। बैठक में सैकड़ों छात्र व अभिभावक उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment