Thursday, October 20, 2011

राशि निकासी के बावजूद नहीं बने आधा दर्जन सामुदायिक भवन

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बीआरजीएफ योजना के तहत बनने वाले सामुदायिक भवन राशि निकासी के बावजूद नहीं बन पाए हैं। ग्रामीणों के अनुसार पंचायतों में आठ-नौ सामुदायिक भवन बनना था। परंतु विडंबना है कि गुणवंती, मझुआ पूरब सहित अन्य पंचायतों में राशि के निकासी के बाद भी भवन अधुरा पड़ा है। वहीं बौसी पंचायत में जमीन संबंधी विवाद को लेकर काम भी शुरू नही हुआ है। गुणवंती पंचायत सेवक के स्थानांतरण के कारण काम पूरा नहीं हुआ है। वहीं मझुआ पूरब पंचायत के मुखिया डोमी ऋषिदेव ने बताया कि इसका लेखा जोखा पंचायत सेवक के पास है। कितनी राशि का निकासी हुई है उन्हें जानकारी नहीं है। जबकि बौंसी पंचायत के मुखिया निर्मल मेहता की मानें तो पूर्व मुखिया राज किशोर यादव द्वारा जो जमीन उपलब्ध कराया गया था ग्रामीण उसका विरोध कर रहे हैं। जिस कारण काम शुरू नही हुआ है, खाते में राशि पड़ी हुई है। जबकि पहुंसरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कलानंद सिंह का कहना है कि जमीन उपलब्ध नही रहने के कारण समुदाय भवन नहीं बन पाया। बहरहाल जो भी हो सरकार के रुपये इस प्रकार सहजर्ता से अंदाजा लगाया जा सकता है

0 comments:

Post a Comment