Saturday, October 22, 2011

अपने बदले दूसरे से परीक्षा दिलाने वाला छात्र गिरफ्तार


अररिया : वर्ष 2000 के मध्यमा परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे छात्र से परीक्षा दिलाने के आरोप में मो. शाहिद को नगर थाना पुलिस ने शनिवार को उनके निज निवास पूर्णिया से गिरफ्तार किया है। आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहिद बौसी थाना क्षेत्र के संस्कृत विद्यालय से मध्यमा के लिये फार्म भरा था। लेकिन परीक्षा के समय उसके स्थान पर किसी चंदन नामक युवक ने परीक्षा दिया। जांच के क्रम चंदन समेत दो अन्य फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। परीक्षा कंट्रोलर द्वारा दर्ज करायी गयी थाना कांड संख्या 38412000 में तीनों फर्जी परिक्षार्थी के साथ बदले में परीक्षा दिलाने वाले छात्र को भी आरोपी बनाया गया था।
इधर गिरफ्तार शाहिद का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी वर्ष 2005 में मिली थी। तब तक वह इस मामले से अनभिज्ञ था कि उनके बदले में कोई परीक्षा दे रहा है। उन्होंने बताया कि जिस समय परीक्षा चल रही थी उस वक्त वे अपनी मां का इलाज कराने चंडीगढ़ गया था।

0 comments:

Post a Comment