Friday, October 21, 2011

भजनपुर के पीड़ितों के साथ राज्य सरकार कर रही नाइंसाफी: फारूकी

अररिया : अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष मो. उफ्फान फारूकी ने कहा है कि भजनपुर गोलीकांड के पीड़ित परिवारों को इंसाफ मिलना चाहिए। भजनपुर गांव से लौटने के बाद अररिया में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री फारूकी ने कहा कि न पीड़ित परिवार को मुआवजा मिला और न ही सड़क का मामला हल हो पाया। इतनी बड़ी घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का घटनास्थल पर नहीं पहुंचना अफसोसजनक है। घटना के इतने दिन गुजर जाने के बाद भी कोई संतोषप्रद समाधान नहीं निकलना चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। बिहार में बढ़ रही पुलिस ज्यादती से लोग भयभीत हैं विशेषकर अल्पसंख्यकों को टारगेट कर उनके साथ जुर्म का सिलसिला जारी है। उन्होंने एएमयू किशनगंज शाखा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस शाखा में सभी जाति धर्म एवं सभी राज्यों के छात्र पढे़ंगे। इसका विरोध करना एक गंदी साजिश है। उन्होंने इस अति पिछड़े क्षेत्र में बीएचयू एवं जेएनयू की भी शाखा खोले जाने की वकालत की। मौके पर ओवेश यासीम, आबिद हुसैन अंसारी, अब्दुस सलाम, सदरे आलम, सुनील आर्य एवं अजातशत्रु आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment