Friday, October 21, 2011

हेपेटाइटिस बी : चलाया गया टीकाकरण अभियान

भरगामा (अररिया) : वीरनगर पश्चिम पंचायत में हेपेटाइटिस बी के महमारी का रूप लिए जाने के बाद विशेष चिकित्सकों की टीम ने शुक्रवार को गांव में टीकाकरण अभियान चलाया। चिकित्सकों ने ग्रामीणों का रोग परीक्षण भी किया। ज्ञात हो कि पिछले दो महीने के अंदर इस बीमारी की चपेट में आने से कम से यहां कई लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अभी भी सैकड़ों लोग इससे संक्रमित बताएं जा रहे हैं। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष चिकित्सकों की टीम का गठन कर क्षेत्र में रोग परीक्षण, टीकाकरण तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं दी गयी है। बावजूद इसके गुरुवार को वार्ड नं. 3 वीरनगर प. के करीब पचास वर्षीय बीबी जैतुन की मौत हैपेटाइटिस बी के संक्रमण से होने की सूचना है। प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. सुखी राउत ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सक इस बीमारी के फैलने की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र में पिछले करीब एक सप्ताह पूर्व भी टीकाकरण अभियान चलाया गया है। जिसके बाद से इस रोग के संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है। जदयू नेत्री राबीया खातुन ने जिला प्रशासन से गांव में फैले इस रोग पर काबू पाने के लिए विशेष यत्‍‌न किए जाने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment