Saturday, October 22, 2011

कार्यप्रणाली के आधार पर मनरेगा कर्मियों को भुगतान की होगी अनुशंसा:

अररिया : शनिवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में मनरेगा मानिटरींग कमिटी की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने की। बैठक में डीएम ने साफ कर दिया कि 2 अक्टूबर को ग्राम सभा में पारित वर्ष 2012-13 के लिए मनरेगा प्लान में पंचायत समिति की बैठक में पास की गई अतिरिक्त योजना को शामिल नहीं किया जायेगा। यह निर्देश सिकटी पीओ द्वारा सुझाव मांगने पर दिया गया। श्री सरवणन ने मनरेगा का पंचायत स्तरीय खाता का संचालन निकटतम यूवीजीबी ब्रांच में करने का निर्देश सभी पीओ को दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिया कि जिस डाकघर के डाकपाल मनरेगा कार्यो में अनियमितता बरत रहे हैं, उनके विरुद्ध रिपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि जिला से ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को एक प्रस्ताव भेजा जा रहा है जिसमें मनरेगा कर्मी के मानदेय का भुगतान उनके कार्यप्रणाली के आधार पर किये जाने की अनुशंसा की जायेगी। ज्ञात हो कि डीएम ने गत 15 अक्टूबर के बैठक में काम नही करने पर कटौती करने का प्रस्ताव शनिवार को पारित हो गया। डीएम ने बैठक में पटना में सीएम के साथ हुई बैठक से संबंधित जानकारी बांटते हुए कहा कि अररिया मनरेगा के मानव दिवस सृजित करने में 26वां एवं एमआईएस इंट्री में 31 वां नंबर पर है जो काफी शर्मनाक है। मौके पर प्रभारी डीडीसी जफर रकीब, मनरेगा के इई सुरेश प्र. सिंह, एडीपीआरओ वायके लाल, परियोजना अर्थशास्त्री मनोज कुमार, मुख्यालय पीओ अवधेश कुमार समेत सभी पीओ मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment