Saturday, October 22, 2011

सामाजिक चेतना कार्यक्रम के तहत एसएसबी ने लगाया मुफ्त चिकित्सा


कुर्साकांटा (अररिया) : उच्च मध्य विद्यालय बटराहा में एसएसबी 24वीं बटालियन के द्वारा शुक्रवार की संध्या सामाजिक चेतना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा अपने कला का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में एसएसबी के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया एवं लोगों के बीच मुफ्त में दवाई भी वितरित की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व राज्य मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आयी है। एसएसबी के समाजिक चेतना कार्यक्रम से सुरक्षा के साथ-साथ समाजिक समरसता भी बढ़ी है। सेनानायक एकेसी सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों एवं कलाकारों को प्रशस्तिपत्र एवं कापी कलम देकर सम्मानित किया।
मौके पर डा. ऋषभ राज, मो. हातीम, मोहन मंडल, विनोद कुमार साह, कृत्यानंद विश्वास, इंदु देवी, परमानंद मंडल, मस्त राम, होसियार सिंह परियाल, गुरु प्रसाद, ललीता थापा सहित ग्रामीण एवं एसएसबी के जवान मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment