Friday, December 23, 2011

सोलिंग सड़क बंद कर बन रहा पक्का भवन


भरगामा (अररिया) : प्रखंड के वीरनगर पश्चिम पंचायत स्थित मंजरही गांव में कानून को ठेंगा दिखाकर सोलिंग सड़क बंद कर पक्की भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिससे उत्तर ग्रामीण बैंक शाखा वीरनगर व आम लोगों का रास्ता बंद हो गया है।
जानकारी अनुसार मंजरही गोठ मुख्य पक्की सड़क से बीच बस्ती होते हुए उत्तर ग्रामीण बैंक शाखा वीरनगर तक सोलिंग सड़क जाती है। उसी सड़क को बंद कर पक्की भवन का निर्माण किया जा रहा है।
मो. सुफीयान पिता तसलीम द्वारा बनाये जा रहे पक्का भवन से तकरीबन दो हजार लोगों को मुख्य सड़क पर निकलने में पूरे बस्ती घूमकर निकलना होगा। ग्रामीणों में मो. असजद, मैराज, मोकीम, भोला, अरस्तु, मो. नसर अरविंद राम आदि का कहना है कि उक्त सड़क पर बड़ी मुश्किल से सरकार द्वारा ईट सोलिंग कराया गया था परंतु रास्ते को बंद कर पक्की भवन निर्माण से बड़ी परेशानी उत्पन्न हो जायेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुये जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जहूर आलम ने अंचलाधिकारी को एक आवेदन प्रेषित किया है।

0 comments:

Post a Comment