Tuesday, December 20, 2011

डेयरी फिल्ड आफिसर के वेतन पर डीएम ने लगायी रोक



अररिया : जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सोमवार को कृषि विभाग के जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम एम. सरवणन ने की। बैठक के दौरान ही गव्य विकास की समीक्षा के क्रम में खराब रिपोर्ट देने व कार्य में शिथिलता बरते जाने को लो डेयरी फिल्ड आफिसर संजय कुमार सिंह के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए डीएम ने रोक लगा दी। डीएम श्री सरवणन ने स्पष्ट किया कि अगली बैठक में सही रिपोर्ट नहीं देने पर उनके उपर विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जायेगा। डीएम ने डेयरी फिल्ड आफिसर को गव्य विकास के तहत अनुदान पाने वाले लाभार्थियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराने का भी सख्त निर्देश दिया। डीएम ने यह भी कहा कि जिस बैंक में अनुदान का मामला लंबित है, स्वयं जाकर निष्पादन करवायें। बैठक में रबी कार्यक्रम के लिए तैयार 67 लाख 92 हजार का बजट व खर्च की गई राशि वेतन सहित कुल 25 लाख 81 हजार का बिल पारित किया गया। वहीं बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि यांत्रीकरण अनुदान मद में 18 लाख 90 हजार रुपया अब भी अवशेष हैं। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, निरीक्षक आदि के मुख्यालय से लगातार गायब रहने का भी मामला उठा। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. आरपी सिंह, सिंचाई प्रमंडल अररिया, बथनाहा नरपतगंज के कार्यपालक अभियंता, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment