Friday, December 23, 2011

रेलवे गुमटी पर फाटक नही होने से दुर्घटना की आशंका


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे महत्वपूर्ण सड़क हैं जो रेलवे लाइन को पार करते हैं। जिन पर रोड क्रासिंग पर फाटक नहीं होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बता दें कि नरपतगंज से मिर्जापुर एवं नरपतगंज से अचरा जाने वाली सड़क काफी व्यस्त है। यह सड़क नरपतगंज रेलवे स्टेशन से महज कुछ दूरी पर रोड को क्रास करती है। लेकिन यहां पर फाटक नहीं है। जबकि नरपतगंज क्षेत्र के अधिकांश व्यक्ति नेपाल जाने के लिए इन्हीं मार्गो का उपयोग करने लगे हैं। क्योंकि इस रास्ते से जाने पर लोगों को 8-10 किलोमीटर की यात्रा कम करना पड़ती है।
समपार फाटक नहीं होने के कारण लोग स्वत: ही ट्रेन की आवाज सुनकर दोनों तरफ रूक जाते हैं। लेकिन जरा सी भूल होने पर अनहोनी की आशंका को टाला नहीं जा सकता। शायद रेलवे प्रशासन इसी इंतजार में है कि कब यहां बड़ी दुर्घटना घटे और तब इस पर कोई विचार किया जाये।

0 comments:

Post a Comment