Friday, December 23, 2011

प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई को ले मुखिया ने डीएम से की मांग


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कन्या गिरदा के प्रधानाध्यापक आसीम अख्तर द्वारा पठन-पाठन, एमडीएम, पोशाक राशि, भवन निर्माण में गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत पर गिरदा पंचायत की मुखिया आमना खातुन, पंचायत सचिव व विशिस के अध्यक्ष, सचिव ने पंचायत राज अधिनियम के तहत जांच के तहत जांच कर अनियमितता को सत्य पाया था। मुखिया श्रीमती खातुन ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा भवन निर्माण की राशि का उठाव कर निजी कार्य में व्यय कर दिया गया। पोशाक राशि वितरण की सूची में मो. मकसुद, करीम, तकसीर, गुलाब, गुलजार आदि छात्रों का नाम फर्जी ढंग से शामिल कर दिया है। अनियमितता के सिलसिले में मुखिया ने उक्त प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित करते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए डीईओ राजीव रंजन प्रसाद व बीईओ गयासुद्दीन अंसारी को लिखा गया। लेकिन उक्त पदाधिकारियों के द्वारा प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई के बजाय मुखिया व पंचायत सचिव को वेतन भुगतान हेतु निर्देश दिया गया।
मुखिया आमना खातुन ने पोषक क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को ले डीएम एम. सरवणन से प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment