Tuesday, December 20, 2011

डीएओ ने किया खाद दुकानों का निरीक्षण


रानीगंज(अररिया) : सोमवार को जिला कृषि पदाधिकारी मो. नईम अशरफ ने रानीगंज में विभिन्न खाद बीज प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीज एवं विभिन्न खाद के नमूने एकत्र किये। खाद बीज दुकानदारों से इस दौरान उन्होंने सही खाद बीज उचित कीमत में किसानों को उपलब्ध कराने का कड़ा निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों को गेहूं की खेती जीरो टिलेज विधि से करने की सलाह दी। किसानों को जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि गेहूं की खेती लगाने का समय निकलता जा रहा है। समय एवं लागत की बचत के लिए किसान जीरो टिलेज विधि से गेहूं की फसल लगाये। इस विधि से गेहूं लगाने की मशीन जिला में उपलब्ध है जो 80 प्रतिशत अनुदान पर मात्र 12 हजार रूपये में किसानों को दिये जा रहे हैं। कृषि विषय वस्तु वैज्ञानिक प्रताप विराजी के साथ जिला कृषि पदाधिकारी ने रानीगंज के अधिकांश खाद बीज दुकानों का निरीक्षण किया। नकली खाद बीज एवं प्रयोग की समाप्ति के बाद कीटनाशक व दवा बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने की कड़ी चेतावनी दी। खाद की जमाखोरी कर कालाबाजारी करने वालों पर नकेल कसने की भी बात डीएओ ने कही।

0 comments:

Post a Comment