Friday, December 23, 2011

नए डीडीसी ने किया पदभार ग्रहण



अररिया : लंबे समय से अररिया में उप विकास आयुक्त का पद खाली रहने के बाद गुरुवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के प्रकाश कुमार महथा ने 17वें डीडीसी के रूप में यहां पदभार ग्रहण कर लिया है। डीडीसी कार्यालय कक्ष में नए डीडीसी श्री महथा ने प्रभारी डीडीसी सह डीआरडीए निदेशक जफर रकीब से चार्ज लिया। इससे पहले शशि भूषण कुमार 16 जून 2011 से 16 अगस्त 2011 तक डीडीसी के रूप में यहां पदस्थापित थे। उनका ट्रांसफर पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव पद पर हो गया। तब से डीआरडीए निदेशक श्री रकीब प्रभार में थे। स्थाई रूप से डीडीसी के नहीं रहने से जिला परिषद तथा डीआरडीए के कर्मियों का वेतन कई माह से नहीं मिला था। साथ ही बीआरजीएफ, मनरेगा, इंदिरा आवास की योजना भी राशि आवंटन के अभाव के कारण मंथर गति से चल रहे थे। नये डीडीसी श्री महथा ने चार्ज लेने के पश्चात बताया कि लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा कराया जायेगा साथ ही योजनाओं में गड़बड़ी बर्दाश्त नही होगी। इस मौके पर डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, मनरेगा के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्र. सिंह सहित जिला परिषद व डीआरडीए के कई स्टाफ मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment